15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएसपीसी उग्रवादी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

टीएसपीसी उग्रवादी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

चंदवा़ न्यायालय के आदेश पर बालूमाथ पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी रमेश उरांव पिता धूनी उरांव (सोंस, बुल्हु,चंदवा) के घर पर इश्तेहार तामील किया है. इसका नेतृत्व बालूमाथ थाना के पुअनि विकास कुमार यादव कर रहे थे. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त रमेश उरांव के विरुद्ध बालूमाथ थाना कांड संख्या 170/20 के तहत मामला दर्ज है. वह वर्ष 2020 से फरार चल रहा है. लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सोमवार को उसके घर पर जाकर परिजनों की मौजूदगी में ढोल बजाकर आम इश्तेहार पढ़ा व चस्पा किया. स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि अगर रमेश उरांव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया तो न्यायालय के आदेश पर घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. उक्त कार्रवाई में चंदवा व बालूमाथ के पुलिस जवान मौजूद थे. ट्रेन का ठहराव शुरू होने पर जताया आभार

बरवाडीह. चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर 10 सितंबर से छिपादोहर रेलवे स्टेशन में पलामू एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा. जबकि बरवाडीह-गढ़वा रेलखंड पर चलने वाले साप्ताहिक संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस का 12 सितंबर से बरवाडीह रेलवे स्टेशन में ठहराव शुरू होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसकी जानकारी बरवाडीह के वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने दी. छिपादोहर में पलामू एक्सप्रेस का ठहराव पुनः शुरू होने पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह, दीपक तिवारी, भीमानंद गिरी, मुन्ना गुप्ता समेत अन्य लोगों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel