बरवाडीह़ बरवाडीह–मेदनीनगर मुख्य पथ पर स्थित पुरानी बस्ती छठ घाट जाने वाले रास्ते पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है. मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंप जल्द कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि कई बार सीओ को शिकायत देने के बावजूद अब तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद भी अंचल प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है और जनता दरबार के दौरान भी इस मामले में कोई निर्णायक पहल नहीं की गयी. ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद ने बताया कि कई बार फोन पर संपर्क करने के बाद भी अंचल अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है. वहीं आरोप है कि अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति तेजी से निर्माण कार्य को आगे बढ़ा रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी और जांच शुरू नहीं हुई, तो वे मजबूरन सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों के आवेदन के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अतिक्रमण के तहत बन रही सात दुकानों के निर्माण कार्य को रुकवाया और जांच की प्रक्रिया शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

