15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक संगोष्ठी

बानपुर में संचालित बनवारी साहू महाविद्यालय में शनिवार को साहित्य संगम के तत्वावधान में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

लातेहार. बानपुर में संचालित बनवारी साहू महाविद्यालय में शनिवार को साहित्य संगम के तत्वावधान में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज, संस्कृति और संवेदनाओं को अभिव्यक्त किया. आयोजन का उद्देश्य साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करना और सामाजिक संवाद को मजबूत करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने साहित्य को समाज का दर्पण बताया. उन्होंने कहा कि यह मंच साहित्य को समर्पित होने के साथ-साथ समाज के उन भावों और विचारों को स्वर देता है, जो अक्सर अनसुने रह जाते हैं. राजनीति व्यवस्था बनाती है, तो साहित्य आत्मा को सजाता है. ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज तिवारी, शमसुल होदा, कवि सम्मेलन में अमीन रहबर, हरिवंश प्रभात, समीम रिजवी, गुरमीत सिंह मीत, एमजे अजहर, ज्योति चौधरी, रीना प्रेम दुबे, मनीष मिश्रा नंदन, किरण राज, बरकतउल्ला रिजवी, नैंसी गुप्ता और शिव प्रसाद साव जैसे रचनाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन परशुराम तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन साहित्य संगम के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार ने किया. इस आयोजन की सफलता में जिला उप सचिव सत्येंद्र मेहरा, प्रवक्ता अनुपम कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, पवन कुमार यादव, शमशेर आलम, मिराज उल हक, समश तबरेज, ओमप्रकाश, रंगलाल रवि और प्रमोद प्रसाद सहित कई अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel