15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध स्क्रैप लदा पिकअप वाहन जब्त, पुलिस कर रही जांच

अवैध स्क्रैप लदा पिकअप वाहन जब्त, पुलिस कर रही जांच

चंदवा़ प्रखंड में पिछले करीब दो-तीन वर्ष से बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी का मामला लगातार सामने आता रहा है. अब प्रखंड के चतरो-अनगड़ा गांव स्थित ठप पड़े एस्सार पावर प्लांट परिसर से स्क्रैप की चोरी का मामला सामने आ रहा है. ग्रामीण सूत्रों की माने तो संगठित चोर गिरोह द्वारा पिछले कुछ दिनों से बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप चोरी का खेल खेला जा रहा है. यहां बताते चले कि हाल ही में उक्त प्लांट को एक अन्य कंपनी ने टेक ओवर किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब सौ की संख्या में चोरी की नियत से चोर प्लांट परिसर में घुसे. इस दौरान उन्होंने पत्थर बाजी भी की. सूचना के बाद चंदवा से पुलिस की टीम यहां पहुंची, चोरों को खदेड़ा. इसके बाद चोर यहां से भागे. चोरी किये गये स्क्रैप बाइक व पिकअप वाहन में लादकर चोर भागने लगे. इस दौरान भागने के क्रम में एक पिकअप वाहन (जेएच01ईभी-2911) कामता-सेरक पथ स्थित जंगल में फंस गया. मंगलवार तड़के इसकी सूचना चंदवा पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पिकअप वैन को जब्त कर कार्रवाई में जुट गयी है. मामले की पुष्टि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने की है. बताया कि पिकअप वैन को जब्त किया गया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel