18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोग परेशान, कफन नाटक से चेतावनी

टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोग परेशान, कफन नाटक से चेतावनी

चंदवा़ एनएच-99 पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे क्रॉसिंग में जाम की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने पंचायत समिति सदस्य और माकपा नेता अयूब खान के नेतृत्व में कफन नाटक का प्रदर्शन किया. किसानों ने हाथों में कफन का प्रारूप और गिरगिट की तस्वीरें लेकर नेताओं की रंग बदलती राजनीति पर व्यंग्य किया. प्रदर्शन में आरओबी निर्माण जल्दी शुरू कराने, टोरी रेलवे जंक्शन पर बंद फुट ओवरब्रीज का काम चालू करने और अंडरपास निर्माण समेत अन्य मांगों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया. अयूब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग से इस मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी है़ 24 घंटे में करीब 18 घंटे यह क्रॉसिंग बंद रहता है. एंबुलेंस, मरीज और आम लोग घंटों फंसे रहते हैं. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल 2021 को आरओबी निर्माण का शिलान्यास हुआ था. सात बार टेंडर निकलने के बावजूद कार्य शुरू नहीं हो सका़ नये प्राक्कलन में लागत 119 करोड़ रुपये हो चुकी है. बावजूद इसके टेंडर प्रक्रिया लंबित है. अन्य लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर रसीद मियां, सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पचु गंझू, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, सजेबूल खान, एहसान खान, रविशंकर गंझू, गुजरा भोग्ता, सहजीवन गंझू, त्रिभुवन गंझू, चरकू खान, बिनोद उरांव, मुन्ना गंझू, सनीफ मियां, हनीफ मियां, अब्दुल खान समेत अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे. मांग पत्र सौंपा : प्रदर्शन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, यातायात निरीक्षक संजय कुमार और अंचल निरीक्षक महेश सिंह क्रॉसिंग पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में आरओबी निर्माण, फुट ओवरब्रिज का काम चालू करने, टोरी से बालूमाथ और रांची-लोहरदगा तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel