16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलों को जल्द निपटायें, काम में कोताही बर्दाश्त नहीं : सभापति

लंबित मामलों को जल्द निपटायें, काम में कोताही बर्दाश्त नहीं : सभापति

लातेहार ़ झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के सभापति सह मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शनिवार को लातेहार पहुंचे. परिसदन भवन के सभाकक्ष में उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों की विभागवार समीक्षा की गयी. अनुकंपा व राहत अनुदान पर रहा विशेष जोर : समीक्षा के दौरान सभापति ने जिले में सामान्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने विशेष रूप से उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी और अनुग्रह अनुदान के भुगतान की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. श्री सिंह ने संबंधित विषयों पर अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में मामले अधिक समय से लंबित हैं, वहां विशेष प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाये. पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश : सभापति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचना चाहिए. उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने पर बल दिया और कहा कि कर्तव्य निर्वह्न में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को उच्च नैतिक मूल्यों और उत्तरदायित्व का पालन करने की नसीहत दी. अधिकारियों ने किया स्वागत : इससे पूर्व परिसदन आगमन पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने सभापति को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. बैठक के अंत में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सभापति को स्मृति चिह्न प्रदान किया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, डीएसपी संजीव मिश्रा, अजय कच्छप, डॉ चंदन, डीटीओ उमेश मंडल, कमलेश कुमार, प्रभाकर सिंह, गौतम साहू और श्रेयांस समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel