9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों को बच्चों के साथ सामान्य व दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए : जिप अध्यक्ष

अभिभावकों को बच्चों के साथ सामान्य व दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए : जिप अध्यक्ष

लातेहार ़ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसओइ के सभागार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दूसरे अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं जिप अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के साथ सामान्य व दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए. मां को अपनी बेटियों के साथ सहेली और पिता को बच्चों के अच्छे दोस्त की तरह रहना चाहिए. अनावश्यक दबाव व डांट-फटकार बच्चों में नकारात्मकता लाती है. बेटियां बोझ नहीं हैं. सरकार ने उनके जन्म से लेकर शादी तक की व्यवस्था की है. राज्य प्रतिनिधि पल्लवी साहू ने कहा कि माता-पिता ही बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं. विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने कहा कि विद्यालय में पेयजल व शिक्षकों की कमी की समस्या से अवगत कराया गया है. इस बात को विधायक प्रकाश राम तक पहुंचायेंगे और इन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष टैगोर ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और आउटडोर गेम्स में रूचि बढ़ाने की अपील की. प्राचार्य तृप्ति भारती ने पीटीएम के उद्देश्य बताये और बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया. विद्यालय प्रबंधक पीपी गुप्ता ने सीबीएसइ परीक्षाओं में बदलाव की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष दिप्ती कुमार, पूर्व जिप सदस्य रामदेव सिंह, अभिभावक दीपक पांडेय, राजकुमार दास, रूपेश कुमार, आरती कुमारी व सुनैना कुमारी समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel