21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू बंगला का फॉल्स सिलिंग गिरा, बचे सैलानी

पलामू बंगला का फॉल्स सिलिंग गिरा, बचे सैलानी

लातेहार ़ जिले की प्रसिद्ध पयर्टन स्थल पहाड़ी नगर नेतरहाट के मशहूर पलामू डाक बंगला में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. पलामू डाक बंगले के बरामदे का फॉल्स सिलिंंग अचानक बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया. गनीमत यह रही कि सिलिंग किसी सैलानी के उपर नहीं गिरा. हालांकि, पास में कुछ सैलानी वहां बैठे थे. लेकिन सिलिंग उनसे महज कुछ ही दूरी पर गिरी. डाक बंगला के चार नंबर कमरे के एक सैलानी ने बताया कि सुबह उठ कर वह कमरे के बाहर बरामदा में बैठे थे, तभी अचानक बरामदा की फॉल्स सिलिंग भराभरा कर गिर गयी. कुछ देर तक तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है. जबकि वह पास में ही बैठे थे. पलामू बंगला का रिनोवेशन गत वर्ष लगभग एक करोड़ 41 लाख रुपये की राशि से रांची के संवेदक समशूल होदा के द्वारा कराया गया था. पंचायती राज विभाग से राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था. एक साल में ही नेतरहाट के पलामू डाक बंगला का फॉल्स सिलिंग का गिर जाना कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है. पलामू डाक बंगला नेतरहाट की शान है. यहां अधिकांश सरकार के आला अधिकारी और न्यायालयों के जज आदि ही ठहरते हैं. नेतरहाट में जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है नेतरहाट बंगला लोगों की पहली पसंद होती है. वहीं, इस संबंध में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि नेतरहाट के पलामू बंगला का फॉल्स सिलिंग गिरने की जानकारी मिली है. इस मामले में जिला परिषद के अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel