हेरहंज ़ प्रखंड के तासु पंचायत स्थित सचिवालय परिसर में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर लगाया गया. बीडीओ अमित कुमार, सीओ दीवाकर दुबे, बीइइओ राजश्री पूरी, उपप्रमुख विजय उरांव, मुखिया सुकनी देवी, पंसस उपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शिविर में मनरेगा, स्वास्थ्य,पशुपालन, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आपूर्ति, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज, बिजली, राजस्व, कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. सभी विभाग के स्टॉल में कुल 1250 आवेदन प्राप्त हुए. छह सौ आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ ने कई योजनाओं की जानकारी दी. इसका लाभ उठाने की अपील की. महिलाओं व स्कूली बच्चों के बीच मुख्यमंत्री लघु विकास योजना व जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे. पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत धातु शिल्पकार के तहत नरेश मिस्त्री को एक लाख रुपए का चेक ऋण प्रदान किया. मौके पर सीआई बासुदेव महतो, एमओ शिवनंदन मुंडा, प्रधान सहायक महेश राम, बीपीओ हेमंत कुमार, रामबृक्ष गंझू, पूर्व मुखिया अनिल उरांव, रोजगार सेवक संजय कुमार, नंदकिशोर रंजन, जेएसएलपीएस, प्रखंड व अंचल कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावे कई महिला-पुरूष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

