नशा उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग जरूरी तसवीर-3 लेट-7 मंचासीन अतिथि लातेहार. शहर के स्टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला समाज कल्याण एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनों के बीच नशा उन्मूलन के लिए जन जागरूकता तथा सभी के प्रयास से इसका समूल समाप्ति का संकल्प लेना है. जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं तथा उपस्थित सेविकाओं ने नशा उन्मूलन तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में अपने अपने विचार को बताया. नशा मुक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा परामर्श हेतु हेल्पलाइन नंबर 14416 तथा रिनपास रांची के हेल्पलाइन नंबर 14499 पर संपर्क किया जा सकता है. जेएसएलपीएस द्वारा सभी प्रखंडो में लिंग भेद समाप्त करने के लिए व्यापक रूप से एक अभियान चलाया गया है ताकि समाज में हो रहे लिंग भेद, भ्रूण हत्या बंद हो एवं भेदभाव पूर्ण विचारधारा अमल कर गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाया जा सके. जिला समाज कल्याण द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से जिला अंतर्गत किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला तथा किशोरियों को त्वरित मदद मिलती है इसके लिए वैसी पीड़िता को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन कर जानकारी उपलब्ध करानी होती है. मौके पर अलका हेंमब्रम व संतोष कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है