लातेहार. जिला स्थापना दिवस पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जावेद अख्तर ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह स्टेट रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सुशील अग्रवाल ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. हर तीन माह के बाद रक्तदान कर सकते हैं. िससे किसी प्रकार की शरीर में कोई परेशानी नहीं होती. उन्हाेंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की. वहीं ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशाीला चौधरी ने इच्छुक लोगों से रक्तदान की अपील की है. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, उदय भानु, विष्णु गुप्ता, रवींद्र प्रसाद व विशाल चंद्र साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है