11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण के वचन जीवन को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है

सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत राधे कृष्ण नगर (गुरगु) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लातेहार. सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत राधे कृष्ण नगर (गुरगु) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से मानव जीवन न सिर्फ सुखमय वरन सार्थक भी होता है. भगवान कृष्ण कर्मयोगी थे, इस कारण वे कर्मयाेगियों को सबसे पहला स्थान देते हैं. उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि तुम कर्म किये जाओ, फल की चिंता मत करो. यह हमें कर्म की महत्ता और फल की चिंता न करने की शिक्षा देता है. इसका अर्थ है कि हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और लगन से करना चाहिए और परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए. भगवान ने गीता में कहा है कि जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं अवतार लेता हूं. श्रीकृष्ण के वचन हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं और हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से करने की शिक्षा देते हैं. यह विचार हमें जीवन में सकारात्मक और निस्वार्थ रूप से काम करने की प्रेरणा देता है.मौके पर जुलेश्वर लोहरा, प्रदीप यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमीत यादव समेंत कई लोग मौजूद थे. इससे पहले राधेकृष्ण मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष फूलचंद यादव ने अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया. फूलचंद यादव ने बताया कि यहां हर वर्ष जन्माष्टमी का आयोजन किया जाता है. उन्होने बताया कि 12 घंंटे का अखंड कीर्तन किया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि व अन्य अतिथियों ने भंडारा का शुभारंभ किया. मौके पर विनोद राम, संदीप गुप्ता, मनोज राम, कंचन यादव,, चनेस्वर यादव, विनेश्वर यादव, सनोज राम, अंगद यादव, शिवशंकर यादव सहित कई ग्रामीण एवं समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel