26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी

भाजपा बालूमाथ मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बालूमाथ. भाजपा बालूमाथ मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने नमन किया. बैठक में मंडल अध्यक्ष को लेकर चार नामों के प्रस्ताव आये. इसमें मंडल मंत्री अखिलेश भोग्ता, मंडल महामंत्री रामकुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा व मंडल महामंत्री विजय यादव शामिल हैं. रायशुमारी कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक जिला मंत्री सह बालूमाथ मंडल प्रभारी शंभू प्रसाद मौजूद थे. संचालन मंडल महामंत्री रामकुमार गुप्ता कर रहे थे. प्रभारी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष मद के लिए रायशुमारी के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों का प्रस्ताव रखा है. दूसरे कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवारों का समर्थन किया है. चयनित चार नामों को जिला व प्रदेश कार्यालय भेजा जायेगा. इस पर जिला व प्रदेश नेतृत्व की पहल पर मंडल अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनेगी. मौके पर गिरिधारी यादव, रामजी सिंह, प्रेम प्रसाद गुप्ता, त्रिवेणी साहू, रवींद्र प्रसाद सिन्हा, सुनील पांडेय, संजीव कुमार सिन्हा, दशरथ ठाकुर, महुआडांड़ मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष मोहन यादव, हरिभजन सोनी, राजेंद्र साहू, अमित कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शिवनारायण साहू, अशोक साहू, पंचानंद पांडेय, प्रमेश पांडेय, पंकज सिन्हा, अर्जुन सिंह, रघुनंदन सोनी, गजेंद्र, हिमांशु, संजीव कुमार, संतु भगत, अनूप वर्मा, रवींद्र प्रसाद गुप्ता, उदय यादव, सुरेंद्र मुंडा, तुलसी प्रसाद, मोहन पांडेय, अमित गुप्ता, पवन यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel