10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुली हुई सफारी वाहन से अब बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे पर्यटक

खुली हुई सफारी वाहन से अब बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे पर्यटक

बेतला़ बेतला नेशनल पार्क में घूमने के लिए अब पर्यटकों को खुले वाहन का प्रयोग करना होगा. बंद वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. बरसात के बाद जब पार्क सैलानियों के लिए खोला जायेगा तब यह बदलाव देखने को मिलेगा. बेतला नेशनल पार्क ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि देश-विदेश के आने वाले सैलानी ऐसे वाहनों में आसानी से वन्यजीवों को देख सकेंगे. बंद वाहन जैसे कार, स्कॉर्पियो, एसयूवी, एमयूवी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, थार आदि से सैलानी अब पार्क नहीं घूम सकेंगे. सैलानियों को अब किराये पर ओपन वाहन लेने होंगे तभी पार्क में जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे. बेतला के सभी वाहनों को किया जा रहा है मॉडिफाई : बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के निर्देश जारी करने के बाद बेतला नेशनल पार्क के आसपास के गांव के रहने वाले लोग जो सैलानियों को घूमाते हैं अपने वाहनों को मॉडिफाई करने में जुट गये हैं. जिनके भी बोलोरो, स्कॉर्पियो थे वे लोग उसे मॉडिफाई कर ओपन सफारी वाहन बनाने में लगे हुए हैं. वन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में उनके बंद गाड़ी को पार्क में घुसने नहीं दिया जायेगा. इसलिए सभी वाहन मालिक अपने वाहनों के स्वरूप को चेंज करने में लगे हैं. उनके रंग रूप को बदला जा रहा है़ वहीं कई लोगों ने अपने वाहनों काे मॉडिफाई कर लिया है बढ़ सकता है इंट्री शुल्क सैलानियों को पड़ेगा महंगा : ओपन वाहन से सैलानी जंगल का दीदार तो करेंगे जरूर पर बदले में उन्हें भारी भरकम इंट्री फीस भी चुकानी पड़ेगी. पहले जो लोग बंद वाहन से आते थे वह मामूली एंट्री फीस देकर जंगल में प्रवेश कर जाते थे. लेकिन अब जो लोग अपने बंद वाहन को लेकर आयेंगे उन्हें घूमने के लिए ओपन किराया पर लेना होगा. जिसके कारण उन्हें घूमना महंगा पड़ेगा. इस संबंध में अगले दो दिनों के बाद पीटीआर प्रबंधन के पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक होनी है. नो एंट्री के बाद बढ़ जाती है बेतला नेशनल पार्क की रौनक : बेतला नेशनल पार्क में तीन महीने के नो एंट्री के बाद जब पार्क खुलता है तब उसकी रौनक बढ़ी हुई रहती है. बारिश के कारण जहां जंगलों में चारों तरफ हरियाली व घने जंगल हो जाते हैं वहीं जंगली जानवरों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है. इस कारण बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करना काफी रोमांचकारी हो जाता है. नये नियम का हर हाल में करना होगा पालन : रेंजर बेतला प्रक्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि पार्क खुलने के बाद नये नियम का पालन हर हाल में कराया जायेगा. किसी भी सूरत में बंद वाहन का प्रवेश नहीं होगा सिर्फ और सिर्फ खुले वाहन ही जंगल में जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel