21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू टाइगर रिजर्व से आठ भरठुआ बंदूक के साथ नौ शिकारी गिरफ्तार

पलामू टाइगर रिजर्व से आठ भरठुआ बंदूक के साथ नौ शिकारी गिरफ्तार

बेतला (लातेहार)़ पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से जंगली जानवरों के शिकार करने वाले नौ शिकारियों को आठ भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों ने अब तक हिरण, जंगली सुअर समेत कई जंगली जानवरों का शिकार किया है. इन शिकारियों की सिल्ली (रांची) से लाकर हाल ही में पीटीआर में छोड़े गये बाघ का शिकार करने की भी योजना थी. इसे पीटीआर प्रबंधन ने विफल कर दिया गया. गिरफ्तार शिकारियों में नावागढ़ (लातेहार) का सरफुद्दीन मियां भरठुआ बंदूक में गोली भरने के लिए बारूद व गंधक की आपूर्ति किया करता था. उसे बारूद व गंधक बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष व प्रजेश कांत जेना ने बताया कि दो दिन पहले बेतला नेशनल पार्क में शिकार करने पहुंचे चार शिकारियों को पकड़ा गया था. रेंजर उमेश कुमार दुबे व अजय कुमार टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग जगह पर छापामारी अभियान चलाया गया. गिरफ्तार सरफुद्दीन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पीटीआर में शिकारियों को भरठुआ बंदूक के लिए बारूद व सल्फर उपलब्ध कराता था. उसे दूसरे राज्य के अपराधियों द्वारा उक्त सामग्री उपलब्ध करायी जाती थी. सरफुद्दीन मियां ने बताया कि गारू के कुई गांव के तपेश्वर सिंह को भी उसने बारूद की आपूर्ति की है. उसकी निशानदेही पर तपेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया. तपेश्वर ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कई वर्षों से जंगली जानवरों का शिकार करता रहा है, जिसमें उसके साथ कई लोग शामिल हैं. 10 साल पहले गारू के चंदवा चट्टान के पास उसने एक बाघ को भी मारा था. उसकी निशानदेही पर गारू के अजीत सिंह, हरिचरण सिंह, राम सुंदर तुरी, झमन सिंह व कइल भुइंया और छिपादोहर थाना क्षेत्र के जुरूहार से रमन सिंह व पारस सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकारियों पास से आठ भरठुआ बंदूक, 400 ग्राम बारूद, 14 ग्राम गंधक, पांच शीशा लोहा का टुकड़ा व एक बाघ फंसाने का 15 फीट का फंदा, कई जंगली जानवरों की हड्डियां व भारी मात्रा में मोर का पंख बरामद किया गया है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि पीटीआर में झारखंड के अलावा राज्य के अन्य इलाके से भी अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि अब भी कई लोगों के पास हथियार मौजूद हैं. इसकी गहनता से जांच की जा रही है. कहा कि वैसे लोग जो अवैध हथियार रखे हैं, वह विभाग को सुपुर्द करें अथवा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. छापामारी अभियान में रंजन कुमार, विपिन कुमार, वनरक्षी अमित कुमार, रोहित कुमार, मंजू कुमारी, पंकज कुमार पाठक, चंदन कुमार, आशीष कुमार, निरंजन कुमार, नंदलाल साहू, राहुल दास, ललमनी देवी, रामनिवास, सतनारायण कुमार व रजनीश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel