बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर बाजार शिव मंदिर परिसर में रामनवमी पूजा समिति की ओर से आयोजित नौ दिवसीय नवाह्न पारायण यज्ञ रविवार को हवन के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ के अंतिम दिन भक्तों ने पूजा-अर्चना की. वहीं नौ कुंवारी कन्याओं की पूजा के बाद सभी को उपहार व प्रसाद ग्रहण कराया गया. नौ दिनों तक चले यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिदिन बाहर से आये प्रवचन कर्ताओं की ओर से भक्तिमय प्रवचन दिये गये. मंदिर परिसर में कमेटी की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. रामनवमी के अवसर पर पूजा कमेटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह समेत पुलिस की टीम के अन्य पदाधिकारियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद आकर्षक झांकी व महावीर झंडों के साथ रामनवमी का जुलूस निकला. कार्यक्रम के सफल आयोजन में दीपक प्रसाद, अमित कुमार, दीपू प्रसाद, लकी कुमार, मुरारी गुप्ता, शिवानंद प्रसाद व ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है