19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव पदस्थापित डीएसओ ने दिया योगदान

नव पदस्थापित डीएसओ ने दिया योगदान

लातेहार. नव पदस्थापित जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में श्रवण राम ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा से पदभार ग्रहण किया. योगदान देने के बाद श्री राम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने विशेष रूप से जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पारदर्शिता लाने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी रोकने तथा लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राशन दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने यह भी कहा कि योग्य लाभुकों को योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. उनका प्रयास रहेगा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के सभी जरूरतमंद लोगों को समय पर सुविधा मिले. पदभार ग्रहण के दौरान विभागीय कर्मियों ने उन्हें बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पंचायत स्तरीय कमेटी का चयन

महुआडांड़. प्रखंड के ओरसा पंचायत के ओरसापाठ गांव में बुधवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से सुलेमान लोहरा को अध्यक्ष, किशुन नगेसिया व विवेक पाल नगेसिया को उपाध्यक्ष तथा चछंदू नगेसिया, नहरु नगेसिया, संजय लोहरा, रामसाय नगेसिया, सिब्रियानुस नगेसिया, सलमान अहमद, रौशन राम, सुशीला नगेसिया व विनीता नगेसिया को महासचिव बनाया गया है. मौके पर जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, शहीद खान, सलमान अहमद, बाबू इमरान, रहमान अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel