लातेहार. शहर के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय व विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी की ओर से सुंदरकांड पाठ एवं यज्ञ अनुष्ठान के साथ सत्र प्रारंभ हुआ. सत्र 2025 से 26 के लिए भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय परिवार के सुख-शांति तथा समृद्धि की प्रार्थना की गयी. अनुष्ठान के दौरान वंदना, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, आरती एवं हवन पूजन किये गये. प्रभारी प्रधानाचार्य ने विद्या भारती की कार्यप्रणाली एवं नये सत्र की जानकारी दी. सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पुरोहित रामवृक्ष एवं उनके सहयोगियों ने संपन्न कराये. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है