9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति-पत्नी के झगड़े में पड़ा पड़ोसी, ईंट से पति का सिर फोड़ा

पति-पत्नी के झगड़े में पड़ा पड़ोसी, ईंट से पति का सिर फोड़ा

चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी पंचायत के कोठाटांड़ में पति-पत्नी के झगड़े में पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद मामला और बिगड़ गया. पड़ोसी ने झगड़ रहे पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सुलेंदर भुइयां व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार को झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान पड़ोसी प्रदीप भुइयां वहां पहुंचा. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि करमा पर्व को लेकर मेरे व मेरे पति के बीच कहासुनी हो रही थी. तभी पड़ोसी प्रदीप भुइयां वहां पहुंचा. पास में रखी ईंट उठाकर मेरे पति सुलेदर भुइयां के सिर पर जोरदार वार कर दिया. अचानक हुए हमले में सुलेंदर जमीन पर गिर पड़े. उनके सिर से अत्यधिक खून बहने लगा. घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में चंदवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. अपर लोक अभियोजक के स्थानांतरण के बाद सहकर्मियों ने दी विदाई लातेहार. जिला अभियोजन कार्यालय में पदस्थापित अपर लोक अभियोजक मनोज कुमार लकड़ा को उनके स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गयी. श्री लकड़ा का तबादला खूंटी जिला किया गया है. स्थानांतरण से पूर्व उन्होंने नव पदस्थापित अपर लोक अभियोजक शिवशंकर राम को पदभार सौंपा. मौके पर लोक अभियोजक ओम कुमार ने कहा कि श्री लकड़ा सौम्य और मृदुभाषी पदाधिकारी रहे हैं. सहायक लोक अभियोजक आरएन चौरसिया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा की स्वाभाविक प्रक्रिया है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि श्री लकड़ा का व्यवहार हमेशा मित्रवत रहा और उन्होंने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाया. वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि उच्च पद पर रहते हुए भी उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ मधुर संबंध बनाये रखे और न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया. नव पदस्थापित अपर लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने कहा कि व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके कार्यों से झलकता है. हमें व्यवहार कुशल और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए. कार्यक्रम में श्री लकड़ा को उपहार और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. पूरे माहौल में उनके प्रति आत्मीयता और सम्मान की झलक दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel