लातेहार. शहर के श्रीराम वाटिका में भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट, वाराणसी के तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय मिलन समारोह सह परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया. उक्त शिविर आगामी 29 दिसंबर तक चलेगा. शिविर का उदघाटन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अंबिकेश दुबे व राष्ट्रीय संगठन प्रमुख आचार्य धीरज दुबे समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि इस आयोजन से जिला वासियों को काफी लाभ मिलेगा. लोगों को बड़े-बड़े ज्योतिष आचार्यों का सानिध्य प्राप्त होगा. भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह आयोजन भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट, वाराणसी एवं काली बाड़ी दुर्गा पूजा समिति लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में ज्योतिष वेद वेदांग कर्मकांड विषयों पर जानकारी दी जायेगी. आगामी 28 दिसंंबर की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुंडली, प्रश्नकुंडली, हस्तरेखा, टैरोकार्ड, सलाका, रमल विद्या, गोमतिचक्र,अंक ज्योतिष, नाड़ी ज्योतिष के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया जायेगा. उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने की अपील जिला वासियों से की है. मौके पर सरयु प्रसाद सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, डा एसके सिंह, जय कुमार सिंह, रामनाथ अग्रवाल, पंकज सिंह, राजीव रंजन पांडेय, डा चंदन कुमार सिंह, महेश सिंह, संगीता सुचाल, त्रिभुवन त्रिपाठी, दिनेश कुमार त्रिपाठी, जय कुमार पाठक, श्याम अग्रवाल, मुरारी प्रसाद व राकेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

