लातेहार ़ चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने नई दिल्ली स्थित गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने चतरा लोकसभा क्षेत्र में घरेलू गैस पाइपलाइन नेटवर्क के विस्तार और हर घर तक पाइपलाइन गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की. सांसद सिंह ने कहा कि झारखंड के चतरा समेत आसपास के जिलों की बड़ी आबादी आज भी पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी और कोयले पर निर्भर है. इससे ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. धुएं से आंखों और फेफड़ों की बीमारियां बढ़ रही हैं. साथ ही जंगलों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर भी नकारात्मक असर हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मिलने से ग्रामीण महिलाओं को राहत मिली है, लेकिन सिलेंडर की बढ़ती कीमतें और समय पर उसकी उपलब्धता कई बार बड़ी चुनौती बन जाती है. सांसद ने कहा कि पाइपलाइन गैस कनेक्शन हर घर तक पहुंचाना अब समय की मांग है. इससे न केवल ग्रामीण परिवारों को रसोई गैस आसानी से और सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी बल्कि जंगलों पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने गेल इंडिया से आग्रह किया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रखंडों और गांवों को जल्द से जल्द सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ा जाये. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता के नये अवसर पैदा होंगे. पाइपलाइन बिछाने और वितरण केंद्रों की स्थापना से हजारों युवाओं को काम मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों तक पाइपलाइन गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में झारखंड में गैस ग्रिड का विस्तार प्राथमिकता पर किया जा रहा है और चतरा क्षेत्र को भी इससे जोड़ा जायेगा. इस पहल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीद जगी है कि अब महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिलेगी और लोगों को बेहतर जीवनशैली का लाभ मिलेगा. सांसद की इस पहल को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

