लातेहार. झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से लाल मोती नाथ शाहदेव को पांचवीं बार झामुमो का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्री शाहदेव का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. स्थानीय परिषदन में श्री शाहदेव झामुमो की एक औपचारिक बैठक में भी शामिल हुए. इसमें झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम शामिल थे. श्री राम ने श्री शाहदेव की कार्य कुशलता की प्रशंसा की. कहा कि श्री शाहदेव के नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें एक बार फिर लातेहार जिला झामुमो अध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्ष बनाने से लातेहार जिला में झामुमो और अधिक सशक्त होगा. गांव-गांव में संगठन का विस्तार होगा. श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सामूहिक रूप से कार्य करने का निश्चय किया है. सरकार की नीति व सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. उन्होने बैठक में झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के आभार प्रकट किया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, प्रखंड अध्यक्ष आर्सेन तिर्की, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू कच्छप, मनोज यादव, बुद्धेश्वर उरांव, चंद्रदेव उरांव, मनोज चौधरी, किशोर उरांव, शशिभूषण तिवारी, तौकिर मियां, नवीन तिर्की, प्रदीप गंझू, लाल आशीषनाथ शाहदेव, विजय उरांव, अरशद अंसारी, अहद खान, नसीम अहमद, सकेंद्र बाड़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

