10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर उग्रवादियों ने दी चुनौती

बालूमाथ समेत आसपास के ट्रांसपोर्टिंग एरिया में इन दिनों उग्रवादियों व अपराधियों का वर्चस्व बढ़ गया है.

बालूमाथ. बालूमाथ समेत आसपास के ट्रांसपोर्टिंग एरिया में इन दिनों उग्रवादियों व अपराधियों का वर्चस्व बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से उग्रवादी व अपराधी कोयला ट्रांसपोर्टिंग व साइडिंग क्षेत्र में लगातार हमलावर दिख रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न उठने लगे हैं. महज डेढ़ माह के भीतर उग्रवादियों व अपराधियों ने चार बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. गत 17 अक्तूबर की रात मगध कोल परियोजना के चमातू गांव में उग्रवादियों ने एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इसकी जिम्मेवारी प्रदीप गंझू गिरोह ने ली थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं पांच नवंबर की शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोलीटांड़ गांव में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली थी. 19 नवंबर की रात हेरहंज थाना क्षेत्र के लात गांव में जेपीसी उग्रवादियों ने पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इसके ठीक बाद लात-सरधाबार मुख्य पथ पर बंदर लोरिया मोड़ के समीप 24 नवंबर को तड़के हाइवा में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. इसमें एक चालक घायल हो गया था. वहीं 28 नवंबर को तड़के बालूमाथ रेलवे साइडिंग पर दो कोयला लदे हाइवा पर गोलीबारी की है. मयंक सिंह गिरोह ने ली घटना की जिम्मेवारी रेलवे कोयला साइडिंग में गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर ली है. लिखा है कि बालूमाथ कोयला साइडिंग में हुई घटना को अंजाम उनके लोगों ने दिया है. गिरोह ने चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ व पलामू के व्यावसायियों कोइयों को मैनेज कर काम करने की बात कही है. घटनास्थल से सौ मीटर दूर है बसिया पिकेट जिस रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने गोलीबारी की, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही साईं कृपा कंपनी का कैंप है. इस कैंप में बसिया पुलिस पिकेट स्थापित है. यहां आइआरबी के जवान तैनात हैं. इस पुलिस पिकेट से सौ मीटर दूर ही अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है. श्री रवानी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें