चंदवा. झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में मो अलाउद्दीन उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बोकारो बीएसएल से भूमि के एवज में मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे रैयतों व स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज की निंदा की गयी. घटना में स्थानीय निवासी प्रेम महतो की मौत की मौत पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि विकास के नाम पर राज्य सरकार गरीबों की जमीन छीन रही है. अपनी मांग को लेकर जनता विरोध करती है, तो उन्हें लाठी व गोली मिलती है. पुलिस प्रशासन भी पूंजीपतियों व कंपनी के हाथों की कठपुतली बनती जा रही है. उन्होंने पुलिस कर्मी समेत बड़े पदाधिकारी व दंडाधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने व मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजा देने की मांग की. बैठक में पंचू बैठा, अनिल उरांव, सुरेश बासपति, अजीत उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है