12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार, खरीदारी में जुटे श्रद्धालु

छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार, खरीदारी में जुटे श्रद्धालु

लातेहार ़ धनतेरस और दीपावली पर्व के बाद जिले में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह पर छठ के गीतों से वातावरण गूंज रहा है. सूर्य उपासना का चार दिवसीय पर्व 25 अक्तूबर से नहाय खाय से प्रारंभ होगा. 26 अक्तूबर को खरना, 27 को पहला अर्घ तथा 28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य के अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. छठ महापर्व को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजारों में पूजा सामग्री सज गये हैं. जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के समीप एवं थाना चौक के पास सूप-दउरा समेत अन्य सामग्री की दुकान सजायी गयी है. छठ महापर्व को लेकर लोग सूप, दउरा, दीया, ढकना, वस्त्र आदि की खरीदारी कर रहे हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी सामग्रियों के दामों में काफी उछाल है. फिर भी महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करने में जुटे हैं. चट्टी और अंबाकोठी मुहल्ला में प्रजापति परिवार की संख्या अधिक है जहां दीया-ढकना की दुकानें लगी है. बाजार में पूजा से जुड़े सामानों की कीमत : सूप 100 से 200 रुपये प्रति पीस दउरा एकहरा 150 से 250 रुपये प्रति पीस दउरा दोहरा 300 रुपये प्रति पीस झाड़ू सीक वाला 50 से 80 रुपये प्रति पीस झाड़ू फूल वाला 50 से 90 रुपये प्रति पीस पंखा 40 से 60 रुपये प्रति पीस दीया छोटा 200 रुपये सैकड़ा दीया बड़ा 250 रुपये सैकड़ा ढकना 100 रुपये प्रति पीस लागत मूल्य पर मिलेगा दूध : आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के सहयोग से छठ महापर्व को लेकर लागत मूल्य पर दूध उपलब्ध कराया जायेगा. आश्रम के श्याम अग्रवाल ने बताया कि 26 अक्तूबर की सुबह श्रीराम वाटिका परिसर में छठ व्रतियों को लागत मूल्य पर दूध दिया जायेगा. उन्होंने शहर के लोगों से दूध लेने के लिए अग्रिम बुकिंग कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel