16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को धारदार बनायें : नवनीत कौर

समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को धारदार बनायें : नवनीत कौर

लातेहार ़ जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को न्यू परिसदन भवन में हुई. जिला अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर, प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ विशेष रूप से उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि नयी कमेटी का विस्तार जल्द से जल्द किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को और अधिक सशक्त बनायें. हर मुद्दे पर मजबूती से लड़ेगी युवा कांग्रेस : कुमार गौरव : प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरे राज्य का दौरा कर नवनियुक्त पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने आह्वान किया कि युवा कांग्रेस का हर साथी पूरी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करे. चाहे मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में आंदोलन हो या देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे, युवाओं की भूमिका अग्रणी होनी चाहिये. वहीं, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिला युवा कांग्रेस हमेशा से सक्रिय रही है और भविष्य में भी जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहेगी. संगठन की मजबूती के लिए दिये दिशा-निर्देश : जिला सह-प्रभारी अजय नाथ शाहदेव ने युवा टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संगठन विस्तार के आवश्यक सुझाव दिये. पूर्व उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे. बैठक में प्रदेश महासचिव फहद खान, साजन कुमार, पूर्व प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, हिमांशु गुप्ता समेत कई नेताओं ने भी अपने विचार रखे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मिथलेश पासवान, ओमप्रकाश यादव, सकलदीप उरांव, कृष्णा उरांव, नंदू उरांव, असगर अली, अख्तर अंसारी, जाहिद, सुरेंद्र उरांव, संतोष रजक, बिजेंद्र उरांव, बूटी, सोनू, अजय यादव, वाजिद और दानिश समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel