13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान की राशि की मांग, महिलाओं ने घेरा प्रखंड कार्यालय

मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को संयुक्त ग्रामसभा के बैनरतले जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.

बरवाडीह. मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को संयुक्त ग्रामसभा के बैनरतले जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. इससे पूर्व महिलाओं ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल महिलाओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. महिलाएं मंईयां सम्मान की राशि देना होगा..सरकार की वादाखिलाफी नहीं चलेगी.. के नारे लगा रही थीं. मौके पर कन्हाई सिंह ने कहा कि पूरे प्रखंड में सैकड़ों लाभुकों के सभी कागजात ठीक हैं, लेकिन तीन माह की 7500 रुपये की राशि अब तक नहीं मिली है. राशि नहीं मिलने के कारण मौसमी महुआ चुनने का काम छोड़ महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने बीडीओ रेशमा रेखा मिंज से जांच कर राशि भेजने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि अगर तत्काल लाभुकों की राशि खाते में नहीं आती है, तो वंचित महिलाओं के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर धीरज कुमार, प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह व विजय कुमार पप्पू समेत प्रखंड व अंचल के कर्मी समेत काफी संख्या में लाभुक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel