बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित इटके सांस्कृतिक खेल मैदान में मनधान क्लब मनधनियां द्वारा आयोजित तीन दिनी खस्सी, मांदर, शिल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मुकाबला में मगध एफसी क्लब फुलबसिया ने दमदार प्रदर्शन किया. गोखलाबागी क्लब डाढ़ा को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच की शुरुआत थाना प्रभारी रंजन पासवान, पंसस मो होजैफा, मुखिया शांति देवी, पत्रकार अरशद आज़मी, सत्येंद्र कुमार, पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव, क्लब अध्यक्ष सुधीर उरांव व निरंजन खाखा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व बॉल को किक मारकर किया. विजेता टीम को थाना प्रभारी ने दो खस्सी, एक मांदर व शिल्ड देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को मुखिया शांति देवी व पंसस मो होजैफा व अन्य ने एक खस्सी, एक मांदर व शिल्ड प्रदान किया. तीसरे स्थान पर एसटी चैलेंजर झुरंडिया व चौथे स्थान पर तिलैयांटाड़, अमरवाडीह की टीम रही. सभी को पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष सुधीर उरांव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लातेहार, चतरा, हजारीबाग व रांची जिले की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था.
प्रशिक्षण पाकर जनजाति समाज के उत्थान में सहयोगी बने : डीडीसी
लातेहार. शहर के श्री राम वाटिका में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रोसेस लैब के तहत 28 से 30 अगस्त तक जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि सभी प्रशिक्षण का लाभ उठायें और क्षेत्र में जाकर जनजाति समाज के उत्थान में सक्रिय सहयोगी बनने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बाहुल्य 90 पंचायत अन्तर्गत 269 ग्रामों में निवासरत अनुसूचित जनजाति समुदायों को अपनी आकांक्षाओ को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान शुरू किया गया है. इसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा. वे अपने-अपने प्रखंड में ब्लॉक मार्स्ट्स ट्रेनर्स को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर आदि सहयोगी व आदि साथी चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित कर आदि कर्मयोगी एक उत्तरदायी शासन प्रणाली कार्यक्रम हेतु तैयार करेंगे. मौके पर प्रभात रंजन, चौधरी, निदेशक डीआरडीबी डा शोभना टोप्पो, एसीएमओ नन्द कुमार महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, दीपक कुमार महतो व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

