चंदवा. गुरुवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. शहर से गुजरा देवनद में बाढ़ वाली स्थिति दिखी. कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी है. शुक्रवार की सुबह से ही भारी बारिश थी. विद्यालय मे बच्चों की उपस्थिति कम ही रही. दोपहर तक सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में दुबके थे. शुक्रवारीय हाट भी बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि इस दौरान बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. बारिश के बीच सासंग पंचायत में नागेंद्र यादव का कूप धंस गया. गुरुवार की देर रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप रही. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो पायी. फसलों को बचाने के लिए कई किसान अपने खेतों से बारिश का पानी निकालते दिखे. मेन रोड स्थित केश्वर बांध के समीप बांध का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा. इससे बांध में पाली गयी मछली सड़क पर आने लगी. बड़ी संख्या में लोग यहां मछली पकड़ते देखे गये. किसानों को फसलों की चिंता होने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश से नुकसान की खबरें मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

