19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृति महोत्सव व प्रश्नमंच प्रतियोगिता में लातेहार का बेहतर प्रदर्शन

संस्कृति महोत्सव व प्रश्नमंच प्रतियोगिता में लातेहार का बेहतर प्रदर्शन

लातेहार ़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जपला में आयोजित पलामू विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता के किशोर वर्ग विज्ञान में विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. टीम में शामिल शिप्रा सौरव, स्वास्तिक सजग एवं तन्मय गुप्ता का चयन प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. शिशु वर्ग में तृतीय आदित्य कुमार, आर्यन कुमार एवं केशव कुमार, कंप्यूटर में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान लाने वाले परी कुमारी, रूपाली राज एवं रोशनी गुप्ता, बाल वर्ग में शशि रंजन, भानु दुबे एवं रितिका राज ने प्रथम, शिशु वर्ग में सृष्टि कुमारी, शौर्य कुमार एवं राजवीर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अंग्रेजी में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान अभिजीत कुमार, अंशिका कुमारी एवं आरूषी कुमारी, जबकि बाल वर्ग में तृतीय स्थान पर श्रेया कुमारी, आकांक्षा कुमारी एवं रुचि कुमारी रही है. लोकनृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय के आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सफलता प्राप्त करने वाली टीम को पलामू विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष प्रीति भारती, सचिव नरेंद्र कुमार पांडेय, सचिव सुधांशु दुबे, कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी, प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel