26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, सिलिंडर बम व टिफिन बम समेत विस्फोटक बरामद

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चातम जंगल में छापामारी अ​भियान चलाया जा रहा था. इस छापामारी में सीआरपीएफ को घने जंगल में एक गड्डे में छिपाकर रखा गया ‍‍विस्फोटक मिला है. बम निरोधक दस्ता ने ​निष्क्रिय कर दिया.

Jharkhand Naxal News: लातेहार में नक्सलियों के ​खिलाफ चलाए जा रहे अ​भियान में सीआरपीएफ को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चातम जंगल में छापामारी अ​भियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को देसी पिस्टल, सिलिंडर बम, टिफिन बम और केन बम समेत अन्य विस्फोटक मिले हैं. बरामद विस्फोटों को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने ​निष्क्रिय कर दिया.

छापामारी अभियान में पुलिस को मिली सफलता

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है. इन्हें नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में छिपाकर विस्फोटक रखे गए थे. नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने विस्फोटकों को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चातम जंगल में छापामारी अ​भियान चलाया जा रहा था. इस छापामारी में सीआरपीएफ को घने जंगल में एक गड्डे में छिपाकर रखा गया एक देसी पिस्टल, पांच-पांच किलोग्राम के दो सिलिंडर बम, एक-एक किलोग्राम के दो टिफिन बम, दो किलोग्राम का एक केन बम, पांच डेटोनेटर एवं बिजली का तार मिला है.

Also Read: Jharkhand: गर्भवती महिला की हत्या या कुआं में डूबने से मौत ! ससुरालवालों पर गंभीर आरोप, पति अरेस्ट

बम निरोधक दस्ता ने ​निष्क्रिय किया विस्फोटक

लातेहार के जंगल से बरामद विस्फोटों को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने ​निष्क्रिय कर दिया. इस छापामारी अ​भियान में द्वितीय कमान अ​धिकारी (अ​भियान) अ​भिनव आनंद व सहायक कमांडेंट बेंजामीन सुन्डी के अलावा सीआरपीएफ-214 बटालियन के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखण्ड: रबिका पहाड़िन मर्डर केस में पति दिलदार के मामा का घर सील, खून से सनी शर्ट, गंजी व हथियार जब्त

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें