10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांति फॉल में दूर तक फैली चट्टानों की चादरों के बीच से कलकल धारा बनाती है अलग शमां…

प्रकृति ने पूरे लातेहार जिले को बड़ी फुर्सत में संवारा है

सुमित कुमार

चंदवा. प्रकृति ने पूरे लातेहार जिले को बड़ी फुर्सत में संवारा है. यहां की मनमोहक वादियां किसी को भी आसानी से आकर्षित कर लेती है. चंदवा प्रखंड में भी कई ऐसे स्थान है जहां लोग सुकून के पल बिता सकते है. मौज-मस्ती कर सकते हैं. आज आपको रूबरू कराते हैं ऐसे ही एक खूबसूरत कांति झरना का. कांति झरना चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत में स्थित है. यहां ऊंचाई से चट्टानों पर गिरता पानी मनमोहक दृश्य बनाता है. इसे देख लोग काफी आकर्षित होते है. इसके अलावा दूर तक फैली चट्टानों की चादर एक अलग ही शमां बनाती है. उपर पत्थरों के बीच से होकर जब पानी की कलकल धारा आगे जाकर चट्टानों पर गिरती है तो अलग ही रोमांच पैदा करती है. यहां पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और है. इस स्थान पर नए वर्ष के मौके पर लातेहार जिले के अलावे लोहरदगा, रांची, पलामू समेत आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

नहीं हो पाया अपेक्षाकृत विकास

लातेहार जिले में यह स्थान काफी प्रसिद्ध होने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन द्वारा यहां पर्यटन या पर्यटक की सुविधा के लिए किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं किये गये है. खूबसूरत स्थान होने के बाद भी इसका अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पाया. स्थानीय लोग ही नये वर्ष के मौके पर यहां झाड़ियों की साफ-सफाई कर पार्किंग एरिया व पर्यटकों की सुविधा जुटाते हैं. जलप्रपात वाले स्थान पर एक युवती समेत दो अन्य लोगों की गिरने से मौत भी हो गयी है. कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से यहां रेलिंग व अन्य सुरक्षा सुविधा बहाल करने की मांग की, बावजूद यहां पर्यटन विभाग द्वारा कुछ भी काम नहीं कराया गया है. वन विभाग के अड़ंगे के कारण भी इस स्थान का अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पा रहा है. कैसे पहुंचे यहां

अगर आप रांची या मेदिनीनगर की ओर से आ रहे है तो एनएच-75 पर रांची-चंदवा मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधुप-सेन्हा गांव स्थित है. यहां एनएच के किनारे कांति झरना द्वार भी बनाया गया है. यहां से लाधुप गांव होते करीब नौ किमी की दूरी तय कर झरना के समीप पहुंचा जा सकता है. बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel