9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो नेताओं ने बीडीओ से मिल प्रखंड की समस्याओं को रखा

झामुमो नेताओं ने बीडीओ से मिल प्रखंड की समस्याओं को रखा

बरवाडीह. झामुमो नेता सह जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव और प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई अनियमितताओं को उजागर किया. नेताओं ने बीआरसी भवन पहुंचकर शिक्षा व्यवस्था की जांच की और आधार केंद्र में लोगों से अवैध वसूली पर नाराजगी जतायी. मौजूद लोगों ने बताया कि आधार बनाने और सुधारने के नाम पर प्रति व्यक्ति 200 रुपये की वसूली की जा रही है. अवैध वसूली की शिकायत पर मौजूद ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगायी. नेताओं ने मनरेगा योजनाओं का भी निरीक्षण किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने आधार में सुधार के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने और अबुआ आवास योजना में अनियमितता की जांच की मांग की. झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि केड़ पंचायत में संपन्न लोगों को अबुआ आवास दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि ऐसे लाभुकों के बैंक खाते होल्ड कर दिये गये हैं और जल्द ही रिकवरी की कार्रवाई होगी. मौके पर महिला नेत्री आरती देवी, विक्टर केरकेट्टा, बिपिन सिंह, जोहान टोपनो, सुप्रियन मिंज, डीएन राम, देवनाथ सिंह खरवार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel