26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार में करमा की डाली विसर्जित करने गयीं 7 युवतियों की डूबने से मौत

लातेहार के बालूमाथ में टोरी शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा रेल लाइन के बगल में गड्ढे को खोद देने के कारण ये घटना घटी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र की सेरेगड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह ग्राम में शनिवार को करम की डाली का विसर्जन करने गयी 7 युवतियों की मौत तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि टोरी शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा रेल लाइन के बगल में गड्ढे को खोद देने के कारण ये घटना घटी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मननडीह में करमा पूजा मनाया जा रहा था. शनिवार को करमा पूजा विसर्जन करने गई दर्जनों युवतियां मांडर गढ़ा में तालाब में बने गड्ढे में डूब गयीं. इससे रेखा कुमारी (17 वर्ष), रीना कुमारी (12 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (9 वर्ष) तीनों पिता अकलू गंझु, सुनीता कुमारी (16 वर्ष) पिता बीफा गंझू, बसंती कुमारी (10 वर्ष) पिता लाल देव गंझू, सुषमा कुमारी (10 वर्ष) पिता चरना गंझू, पिंकी कुमारी (17 वर्ष) पिता जगन गंजू की मौत हो गई.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले, करमा पर अपनी सभ्यता-संस्कृति को और समृद्ध बनाने का लें संकल्प

मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों युवतियां करम की डाली बहाने मांडर गड़ा गई थीं. वहीं तालाबनुमा गड्ढे में डूबने लगीं और उसे बचाने के क्रम में बारी-बारी से 7 युवतियां डूब गयीं. आसपास के ग्रामीणों ने सभी युवतियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जहां चार युवतियां की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी एवं शेष बची तीन युवतियां को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ सुरेश राम ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि टोरी शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा रेल लाइन के बगल में गड्ढे को खोद देने के कारण ये घटना घटी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड आरजेडी में जान फूंकने की तैयारी, दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे तेजस्वी यादव

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें