21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना ग्रामसभा कराये पुनर्वास की योजना बनाना गलत

बिना ग्रामसभा कराये पुनर्वास की योजना बनाना गलत

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक शुरू होने से पहले दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई और सबसे पहले पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिप सदस्य विनोद उरांव ने कल्याण विभाग द्वारा सरना स्थल योजना को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बालूमाथ प्रखंड के बालू व सेरेगड़ा समेत कई गांवों में साल में एक बार पूजा होने वाले सरना स्थल पर योजना नहीं बनायी जा रही है. इसके बजाय अन्य स्थानों पर काम कराये जा रहे हैं. इस मामले की जांच की मांग की गयी. साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति होने वाले सामान की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये. श्री उरांव ने विकास कार्यों में मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिलने की समस्या भी रखी. जिस पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया गया कि इस दिशा में उचित कदम उठाये जायेंगे. मनिका प्रखंड के जिप सदस्य बलवंत सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के नवरनागू गांव के 23 रैयतों के मनिका के पटना वन क्षेत्र में पुनर्वास का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पीटीआर द्वारा बिना ग्रामसभा कराये पुनर्वास की योजना बनायी गयी है जो गलत है. उन्होंने मनिका प्रखंड मुख्यालय में स्ट्रीट लाइट लगाने और जिला परिषद से दुकान निर्माण की मांग भी की. इसके अलावा अन्य जिप सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बैठक में रखीं. इन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, जिप सदस्य सरोज देवी, संपतिया देवी, चंचला देवी, बुद्धेश्वर उरांव, एसी रामा रविदास, स्टेला नगेसिया, संतोषी शेखर, एसडीओ अजय रजक, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel