11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों का नया रोस्टर बनाने का निर्देश

चिकित्सकों का नया रोस्टर बनाने का निर्देश

बालूमाथ़ बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीडीओ सोमा उरांव भी उपस्थित थे. डीडीसी ने ट्रामा सेंटर की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ट्रामा सेंटर में फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. सेंटर में बिजली एवं पानी की व्यवस्था, मरीजों को दी जानेवाली व्यवस्था समेत अन्य जानकारी ली. उपस्थित लोगों ने अधिकारी को बताया कि बालूमाथ में शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ संजय सिद्धार्थ की ड्यूटी नाइट में रहती है. इस कारण स्थानीय लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस पर डीडीसी ने चिकित्सा प्रभारी को नया रोस्टर बनाने व हफ्ते में उनकी एक दिन डे ड्यूटी लगाने की बात कही. उन्होंने बताया कि बारियातू प्रखंड के बारिखाप में संचालित डीएमएफटी योजना से कार्य कर रहे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा सप्ताह में एक या दो दिन ट्रामा सेंटर में इलाज करने की व्यवस्था की जा रही है. इससे स्थानीय लोगों को ट्रामा सेंटर का लाभ मिलेगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे. बाइक और ट्रेलर की टक्कर में युवक की मौत

चंदवा़ बुधवार शाम चंदवा थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार युवक परवेज खान (पिता मुख्तार खान), (ग्राम कुजरी, चंदवा) की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और ट्रेलर दोनों ही तेज रफ्तार में थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक को संभलने का कोई मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और जर्जर सड़क के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर ट्रेलर को जब्त कर लिया. लोगों ने सड़क पर नियमित गश्ती, स्पीड नियंत्रण और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. हादसे के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel