लातेहार. जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को झारखंड अग्निशमन सेवा की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. यह सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा. इस दौरान आग से होनेवाली दुर्घटनाओं को कैसे नियंत्रित करे, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओ एवं कर्मचारियों के बीच आग से होनेवाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की जानकारी दी गयी. विद्यालय के खेल मैदान में जिला के अग्निशमन सेवा दल की तरफ से अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, प्रभारी मनोज कुमार सिंह, गौरी शंकर पांडेय एवं राम विलास उरांव की ओर से मॉक ड्रिल की गयी. विद्यालय के आचार्य कपिलदेव प्रमाणिक ने जलते एलपीजी गैस सिलिंडर को अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर बुझाकर दिखाया. विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सह प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय के निर्देश पर कार्यक्रम हुआ. उन्होंने कार्यक्रम के अंत में कहा कि छात्र-छात्राओ के बीच ज्ञानवर्धक जानकारी दी गयी. भविष्य में आग से कैसे कम क्षतिपूर्ति हो, इसके उपाय बताया गया. अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है