13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है : सांसद

भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है : सांसद

लातेहार ़ मेरा युवा भारत लातेहार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर चलाये जा रहे विशेष अभियान सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन गुरुवार को जिला मुख्यालय में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बनवारी साहू महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया. इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया. माैके पर सांसद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 552 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को जिस रूप में गढ़ा, वह प्रेरणादायी है. आज हमें उसी भाव को पुनः जागृत कर भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है. आज का युवा देश को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति है. राष्ट्र-निर्माण के इस मार्ग पर हमें एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने युवाओं से स्वदेशी भावना अपनाने, नशा-त्याग करने तथा विकसित भारत के सपने को साकार करने का आग्रह किया. यूनिटी मार्च बनवारी साहू महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जुबली चौक, धरमपुर चौक होते हुए ब्लाक परिसर के समीप स्वामी विवेकानंद पार्क में समाप्त हुआ. पूरे मार्ग में कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने झंडा, पोस्टर और राष्ट्रीय एकता के संदेशों के साथ कदमताल किया. मौके पर माय भारत के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, एसडीओ अजय कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, एसवीएम के प्रबंध समिति अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, प्राचार्य उत्तम मुख़र्जी, सासंद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, छोटू राजा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, जिप सदस्य सरोज देवी, अनिल सिंह, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, विष्णु गुप्ता, आनंद सिंह, अश्विनी सिंह, प्रमोद प्रसाद, पिंटू रजक समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद, भगवान बिरसा मुंडा व डाॅ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel