11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के बढ़ते दबाव से जंगली जानवर परेशान, स्वभाव में दिखने लगा है परिवर्तन

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव बढ़ने से जानवर बेचैन हो गये हैं.

संतोष कुमार, बेतला

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव बढ़ने से जानवर बेचैन हो गये हैं. उनके व्यवहार में परिवर्तन देखा जा रहा है. उनके चेहरे पर आक्रामकता झलकने लगी है. जंगल में इंसानों की मौजूदगी से डरकर या तो छिप जाते हैं या अपनी दैनिक गतिविधियों को बदल रहे हैं. जिससे उनके प्राकृतिक जीवन चक्र पर असर पड़ रहा है. अब बंद वाहनों की अपेक्षा खुले वाहनों में पर्यटकों को घूमने की इजाजत दी गयी है. इसका भी दुष्प्रभाव दिख रहा है. वाहनों के अत्यधिक शोर और हलचल के कारण जानवर झाड़ियों या पानी के स्रोतों के पास अपने सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाते हैं. इससे बेतला नेशनल पार्क घूमने वाले पर्यटकों को कई बार हिरण बंदर भी दिखाई नहीं दे रहा है. इससे दोहरा नुकसान हुआ है. पर्यटक जहां बेतला नेशनल पार्क के बारे में गलत धारणा लेकर वापस लौट रहे हैं तो दूसरी ओर जंगली जानवर भी पलायन कर रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के मात्र 25 वर्ग किलोमीटर में मौजूद बेतला नेशनल पार्क में प्रतिदिन 50 से अधिक सफारी वाहन प्रवेश करते हैं. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वाहनों का आवागमन होता है. पिछले चार महीने से जानवरों के व्यवहार में काफी परिवर्तन देखा जा रहा है.

5000 पर्यटक घूमे बेतला नेशनल पार्क

पिछले दिसंबर महीने में 5000 पर्यटक बेतला के मौजूद सफारी वाहन से पार्क का भ्रमण किया. हालांकि पिछले महीने करीब डेढ़ लाख पर्यटक बेतला और आसपास के पर्यटन स्थलों में पहुंचे. जनवरी के पहले सप्ताह में भी करीब 80 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे. हालांकि इनमें बतला नेशनल पार्क घूमने वालों की संख्या करीब 3000 रही. बेतला इलाके में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर युद्ध स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर किया जा रहा है. जगह-जगह पर ऊंचे- ऊंचे भवन और तरह-तरह के अन्य इमारत बनाये जा रहे हैं.

क्या कहते हैं पर्यावरण विशेषज्ञ

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि मानव के लगातार बढ़ते दबाव से जानवरों में तनाव बढ़ता है, जो उनकी प्रजनन क्षमता और जीवनकाल को प्रभावित कर सकता है. कुछ मामलों में तो बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों को अपने इलाके से भागना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel