22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नागपुरी गीत व सामूहिक नृत्य का समावेश

जिला स्थापना दिवस पर चार अप्रैल की संध्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लातेहार. जिला स्थापना दिवस पर चार अप्रैल की संध्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रतिभागियों ने सामूहिक नृत्य से किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. गायन के एकल ग्रुप में निशी रानी ने एक राधा एक मीरा..गीत गाकर लोगों को बांधे रखा. वहीं जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार की तियाशी टैगोर ने मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर एक प्यार का नगमा है.. गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की विजया अराध्या व ऋषि राज ने हारमोनियम व तबला पर राजस्थानी भजन गाये. निशा रानी ने प्रथम, तियाशा ने द्वितीय व विजया अराध्या ने तीसरा पुरस्कार जीता. नृत्य में कस्तुरबा गांधी विद्यालय लातेहार ने सामूहिक नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार जीता. लातेहार डांस एकेडमी की नाब्या राजपूत ने भी नागपुरी पेरोडी गीत में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दूसरा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय मनिका ने सामूहिक नृत्य कर तीसरा पुरस्कार जीता. केंद्रीय विद्यालय की ऋषिका रंजन को राइजिंग स्टार का पुरस्कार दिया गया. यामिनी सिंह ने राम आयेंगे…गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक आशीष टैगोर ने कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन किया. स्वर संगम के अविनाश कुमार ने नाल, शंकर ने पैड व आशीष ने ऑरगन पर संगत किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रभारी उप विकास आयुक्त प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणी टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, रामदेव सिंह व जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel