बारियातू़ स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में चल रहे पंचायती राज एवं पेशा कानून पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ. यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान कार्यशाला के तहत आयोजित था. प्रशिक्षण की शुरुआत मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार पासवान और प्रमुख उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की थी. बीडीओ ने कहा कि ग्राम स्तर पर बेहतर शासन व्यवस्था और पंचायत प्रतिनिधियों की जागरूकता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. इस प्रशिक्षण में सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और पेशा मोबिलाइजर शामिल थे. संचालन पंचायती राज के समन्वयक पंकज पांडेय ने किया. यूपीकॉन संस्था से आये जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उगेशर प्रजापति और पेशा मोबिलाइजर मनोज ठाकुर ने ग्राम्य स्वशासन विषय पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की कार्यप्रणाली, अधिकारों, जिम्मेदारियों और पेशा कानून से जुड़ी बारीकियों पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने कई सवाल पूछे जिनका जवाब प्रशिक्षकों ने विस्तार से दिया. प्रशिक्षकों ने कहा कि ग्राम सभा और पंचायतों को सशक्त बनाने में पेशा कानून की अहम भूमिका है. इस प्रशिक्षण से पंचायत प्रतिनिधियों में कार्यकुशलता और पारदर्शिता बढ़ेगी जिससे गांव के विकास कार्यों में गति और मजबूती आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

