चंदवा़ पूरे राज्य में एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक हटने के बाद विभिन्न बालू घाट से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. बालू उठाने की अनुमति मिलते ही वैध व अवैध तरीके से बालू का उठाव व परिवहन में काफी तेजी आ गयी है. प्रखंड के माल्हन पंचायत में बालू उठाव के नाम पर इन दिनों अवैध उगाही जारी है. मजे की बात यह है कि पूरे मामले में जानकारी के बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई शून्य है. इससे गलत करनेवालों का मनोबल और बढ़ गया है. पंचायत में देवनदिया व माल्हन बालू घाट से बालू उठाने वाले कुछ ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि उन्हें बालू उठाव का चालान नहीं दिया जा रहा है. बालू उठाव के बाद अवैध तरीके से एक-दो सौ रुपये वसूले जा रहे हैं. ये पैसे फोन-पे व बार कोड के माध्यम से भी लिये जा रहे है. ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि यह अवैध वसूली कई दिनों से जारी है. विरोध करने पर उन्हें बालू उठाने से रोकने की धमकी दी जाती है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि अवैध वसूली से वे परेशान हैं. बालू परिवहन की कीमत भी बढ़ रही है. इस संबंध में माल्हन पंचायत के मुखिया जतरू मुंडा ने स्वीकार किया कि इन दिनों चालान नहीं काटा जा रहा है. कुछ ग्रामीणों का गुट इन घाट पर वसूली कर रहा है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को देने की बात कही है. कहा कि ऐसे अवैध कार्य पर रोक लगाने के लिए आवश्यक पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

