40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी जमा नहीं किया, तो होगी कार्रवाई.

समाहरणालय में डीसी ने की लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा

लातेहार. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. सर्वप्रथम मतदान कर्मियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लातेहार व मनिका विधानसभा वार वाहनों की आवश्यकता पर चर्चा हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान दल के लिए वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर लिया गया है. मतदान केंद्र तक मतदान कर्मियों, मतदाताओं को पहुंचाने के लिए 511 वाहनों की आवश्यकता होगी, जिसमें बस व छोटे वाहन शामिल हैं. जहां सुदूर व सुगम रास्ता है वहां हर सेक्टर के लिए बस का उपयोग किया जायेगा, जबकि दुर्गम रास्ते में छोटे वाहनों से मतदान कर्मियों व मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाया जायेगा. अभी तक 35 बस, 186 बोलेरो व स्कॉर्पियो, 130 सवारी वाहन का अधिग्रहण किया गया है. जिन बस वाहन, बोलेरो वाहन मालिकों ने अधिग्रहण की चिट्ठी मिलने के बाद भी अभी तक गाड़ी जमा नहीं की है, भविष्य में उनके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 20 मई को लातेहार जिला में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ सभी मतदान पदाधिकारी को रवाना किया जायेगा. 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी बीडीओ से पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टरों तथा मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली. मतदान दिवस के दिन गर्मी को देखते हुए उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में ओआरएस व पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों में शेड की व्यवस्था करने की बात कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित सभी बीडीओ, सीओ तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें