20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा जब्त किया, तो डीएमओ को जान से मारने की धमकी

खनन विभाग के टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध कोयले का परिवहन कर रहे एक हाइवा (जेएच01एफसी-6101) को जब्त किया है.

चंदवा. खनन विभाग के टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध कोयले का परिवहन कर रहे एक हाइवा (जेएच01एफसी-6101) को जब्त किया है. अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी कर रहे थे. जब्त हाइवा को पुलिस को सौंप दिया गया. खनन पदाधिकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. वाहन रोकने का इशारा करते ही चालक व उपचालक वाहन छोड़ अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले. पुलिस ने वाहन मालिक के विरुद्ध चंदवा थाना में कांड संख्या 85/25 के तहत मामला दर्ज किया है. कार से पहुंचे लोगों ने दी धमकी: इसी मामले में जिला खनन पदाधिकारी ने चंदवा थाना में दो लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कोयला लदा हाइवा जब्त करने के बाद बालूमाथ की ओर से एक सफेद रंग की कार वहां पहुंची. उससे बालूमाथ के ओल्हेपाट निवासी जितेंद्र तुरी और बालूमाथ के नगड़ाटोली निवासी अमन साव पहुंचे. उन्होंने हाइवा नहीं छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी. ज्ञात हो कि एक पखवारा पहले ही बालूमाथ में छापेमारी करने पहुंचे बालूमाथ बीडीओ व सीओ पर कोयला तस्करों ने हमला किया था. दोनों ने जर्री ओवरब्रिज के समीप वाहन छोड़कर अपनी जान बचायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel