10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में जमकर खेली गयी होली, झूमे लोग

जिला मुख्यालय समेंत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली शनिवार को धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार को लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया.

लातेहार. जिला मुख्यालय समेंत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली शनिवार को धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार को लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. दोपहर के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बच्चों की टोलियां हाथों में पिचकारी लेकर राहगीरों एवं अन्य लोगों को रंग लगाते देखे गये. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक आवास में भी होली खेली गयी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने उपायुक्त आवास पहुंच कर डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. यहां अशोक कुमार महलका एवं उनकी मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक होली के गीत गाये. मौके पर सेवानिवृत उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक के अलावा सुशील कुमार अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, गजेंद्र प्रसाद, निर्दोष कुमार, सुनील कुमार शौंडिक, रंजन कुमार शौंडिक, विशाल भास्कर आदि मौजूद थे. इधर होली के दौरान कई स्थानों पर होली के गीत बज रहे थे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौराहों एवं अन्य संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. होली को लेकर सदर प्रखंड के मोंगर, पाड़ेयपुरा, जालिम, तरवाडीह, डीही, नावागढ़, धनकारा मुरूप समेत कई पंचायतों में भी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel