चंदवा. चंदवा समेत ग्रामीण इलाकों में रंगों का त्योहार होली धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. छिंटपुट दुर्घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इससे गुरुवार की रात होलिका दहन कार्यक्रम हुआ. लोगों ने होलिका की पूजा कर रोगों से दूर होने व सुख-समृद्धि की कामना की. शनिवार की सुबह से ही बच्चों की टोली रंग व पिचकारी लेकर सड़क पर उतर आयी थी. सुबह से दोपहर तक रंगों का दौर चलता रहा. शाम में अबीर-गुलाल का दौर शुरू हुआ. लोगों ने गुलाल लगाकर और बड़ों से आशीर्वाद लेकर होली की शुभकामनाएं दी. लोग सगे-संबंधियों के अलावा दोस्तों के यहां गये और होली की शुभकामनाएं दी. वहीं होली से एक दिन पहले तक मटन और चिकेन की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के नेतृत्व में सभी दंडाधिकारी व पुलिस बल चौेक-चौराहों पर तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

