चंदवा़ प्रखंड के महुआमिलान गांव में गुजराती परिवार के लोगों ने पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ गुजराती नूतन वर्ष अभिनंदन उत्सव मनाया. कार्यक्रम को लेकर सुबह से गुजराती समाज के लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया था. कार्यक्रम में पूजा-पाठ के अलावे, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं व बच्चों के बीच कई प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित किये गये. सुबह में विधि-विधान से पूजन के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने गुजराती नववर्ष की बधाई दी. बड़ों का आर्शिवाद लिया. महिलाओं व बच्चों का उमंग देखते ही बन रहा था. महिलाओं ने रंगोली सजायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गुजराती लोक गीत, नृत्य, गरबा व डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान समाज के बुजुर्गों ने आने वाली नयी पीढ़ियों से एकता व प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने का आह्वान किया. अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत बनाने के लिए हर विधि विधान में सामूहिक रूप से शामिल होने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान चिमनलाल राठौर, मोहन लाल चावड़ा, केशव लाल चावड़ा, योगेश टांक, प्रवीण राठौर, सीताराम राठौर समेत अन्य लोगों ने कहा कि यह नूतन वर्ष हमारे लिए नयी ऊर्जा व सुख-समृद्धि लेकर आया है. एकजुट रहने का आह्वान किया. पूरे दिन कार्यक्रम के दौरान उत्सव का माहौल बना रहा. मौके पर तपेश राठौर, पुनीता टांक, अनिल वरू, पूर्णिमा वरू, मोहनलाल वरू, मनीष टांक, हिमांशु चावड़ा, सुमित कुमार, राही कुमारी, अद्विका, अद्विक, मेघा राठौर, ज्योति कुमारी, अंजू वरू समेत चंदवा के अलावे महुआमिलान, मैक्लुस्कीगंज व खलारी क्षेत्र के गुजराती परिवार के लोग जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

