20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय डाक का निजीकरण करना चाहती है सरकार : एआइपीइयू

भारतीय डाक का निजीकरण करना चाहती है सरकार : एआइपीइयू

बेतला. ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन (एआइपीइयू ग्रुप सी) के केंद्रीय वर्किंग कमेटी की उच्च स्तरीय बैठक झारखंड सर्किल ने पलामू डिवीजन के बेतला नेशनल पार्क में हुई. बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता रिषभ कौशल, यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी नरेश गुप्ता, झारखंड सर्किल के प्रेसिडेंट इंद्रजीत पांडेय, पूर्व जनरल सेक्रेटरी आर एन पराशर, पलामू डिवीजन के प्रेसिडेंट क्रिस्टोफर तिर्की, सेक्रेटरी रूपेश वर्मा ने किया. मौके पर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि पुराने समय से ही डाक सेवा जनहित में काम करती रही है. किसी भी तरह के संदेश पहुंचाने में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आज के डिजिटल युग में भी इसकी अहमियत कम नहीं हुई है. तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए भी आज भी डाक सेवा अपनी साख बचाने में कामयाब रही है. इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन उन्हें या विश्वास है कि झारखंड की धरती में आयोजित इस तरह का राष्ट्रीय स्तरीय बैठक एक नयी दिशा देने में सफल होगा. इंडियन के जनरल सेक्रेटरी नरेश गुप्ता ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद कर और उनके हित में कार्य करे जाये. डाक विभाग के कर्मी अपनी पूरी ऊर्जा को विभागीय कार्यों में लगाये रखते हैं बावजूद उन इसके उनके सुविधाओं पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है. डाक कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह के अन्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व जनरल सेक्रेटरी आर्यन पराशर ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन नीति को लागू करें. पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने के लिए कर देश स्तर पर आंदोलन की तैयारी है. बैठक के दौरान झारखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक , तमिलनाडु ,असम , केरल, गोआ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातों को साझा किया. बताया कि झारखंड में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग कर्मियों की यूनियन की यह बैठक हुई. दो साल पहले राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की बैठक हैदराबाद में हुई थी. बैठक में ओजीएस रुपेश वर्मा, मनोज कुमार, श्याम कुमार, अरविंद घोष, सुधीर सिंह, पिंटू कुमार व सुजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel