बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के मासियातू गांव में बिजली का करंट लगने से 19 वर्षीय दिव्यांग युवती गंभीर रूप ये घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार गुलआफरीन प्रवीण पिता मो जलालुद्दीन अपने घर के छत पर चढ़ी थी. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे बिजली तार के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गयी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवती को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. युवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर घरों के ऊपर से तार गुजरा है, ऐसे तार को विभाग जल्द से जल्द हटाने की व्यवस्था करे, ताकि जान-माल की रक्षा हो सके. कैंप आयोजित कर 120 लोगों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र
बालूमाथ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की पहल पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया नरेश लोहरा व सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 120 लोगों की दिव्यांगता जांच की गयी. जांच के बाद ऐसे लोगों के बीच प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सरकार की पहल पर दिव्यांग लोगों के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर यह विशेष कैंप का आयोजन किया गया था. यहां कई दिव्यांग की जांच व पहचान कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. इसके बाद उन्हें सरकारी लाभ से जोड़ा जायेगा. मौके पर डॉ पवन कुमार, डॉ श्रवण कुमार महतो, डॉ हरिओम प्रसाद, स्वास्थ्य कर्मी मंजू सोलंकी, पंकज दास, राजदेव महतो, मो गालिब, मो गुलाम समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

