बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर बाजार खुरा और मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी में डे परिवार की ओर से आयोजित गणेश पूजा महोत्सव शुक्रवार की शाम गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न किया गया. इससे पूर्व प्रखंड के रेलवे कॉलोनी में डे परिवार द्वारा रखी गयी गणेश प्रतिमा की गुरुवार रात्रि बाहर से आये कलाकारों ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय कलाकारों व बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर भक्ति गीतों समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं पुजारी मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने पूजा-अर्चना और हवन-पूजन संपन्न कराया. हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. तीन दिवसीय महोत्सव का समापन शुक्रवार की देर शाम बंगाली परंपरा के अनुसार सिंदूर खेला के साथ किया गया. इसके बाद रेलवे कालोनी के डे परिवार और एस के पाठक व रेखा पाठक द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा का गणपति बप्पा मोरवा ,गणेश भगवान की जय के नारे के साथ नगर भ्रमण के उपरांत आदर्श नगर स्थित धड़धड़ी नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर आदित्य कुमार यादव, सुनील कुमार, हीरु शर्मा, अर्पिता बसु, अमरकांत गौतम, श्यामली डे, मणि शंकर डे, पायल डे, संजय डे, सपना दास, गीता डे, सीखा सुदीप, शिल्पी, सीताराम, श्रवण, उत्तम, रेखा पाठक व तनु प्रिया समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी